नेकी को करके भूल जा , करके परोपकार - द्वारा - अनिल कुमार गुप्ता , पुस्तकालय अध्यक्ष , के वी एस


नेकी को करके भूल जा , करके परोपकार

नेकी को करके भूल जा , करके परोपकार
राहें इंसानियत की , करें तेरा अभिनन्दन
खुद पर कर भरोसा और राह हो नेकी
राह मानवता की , करें तेरा वंदन

लोगों के लिए दिल में , जगा तू संवेदना
खुदा ने तुझको भेजा , देकर ये प्रयोजन
निष्काम भाव से , तुम सेवा करो सदा
सम्मान मिले तुझको , हो तेरा अभिनन्दन

चन्दन की खोज में , तुम न भटकना
ख़ुद को खोजना , खुद को परखना
स्वयं के अस्तित्व पर तुम न लजाना
सत्यपथगामी हो तुम स्वयं को तराशना

संवेदनशील हो दूसरों पर अनुग्रह करना
दयावान हो दूसरों की मदद करना
कर्मपथ पर बढ़ना , सत्कर्म करना
सागर सा विशाल ह्रदय ले तुम विचरना

प्रकृति से अपनी तुम अनुराग रखना
पुष्पों की खुशबू अपने पास रखना
पेड़ों से कहना , बहाओ चंचल हवाएं
झरनों का संगीत , मन में बसाना

नेकी को करके भूल जा , करके परोपकार - द्वारा - अनिल कुमार गुप्ता , पुस्तकालय अध्यक्ष , के वी एस नेकी को करके भूल जा , करके परोपकार  - द्वारा - अनिल कुमार गुप्ता , पुस्तकालय अध्यक्ष , के वी एस Reviewed by anil kumar gupta on October 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.