प्रयास ( एक
सद्विचार )
# प्रयास सफलता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता
है |
# प्रयास ऐसे करें कि सफलता सुनिश्चित हो जाए |
# स्वयं के प्रयासों पर विश्वास करें दूसरों को अपनी
वैशाखी न बनाएं |
# चंद प्रयासों की विफलता इस बात का सूचक नहीं कि आप
जीवन में सफल नहीं हो सकते |
# अपने प्रयासों को अपनी मंजिल का हमसफ़र बनाएं और बढ़
चलें मंजिल की ओर |
# अपने प्रयासों , अपनी कोशिशों को अप अपने जीवन की
अमूल्य धरोहर बनाएं |
# योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करें निश्चित ही सफलता
आपके कदम चूमेगी |
# ऐसे प्रयास बिलकुल न करें जिनके करने से आपको
कुछ भी हासिल न हो | यह केवल श्रम , पैसे
और समय की बर्बादी होगा |
# अपने प्रयासों को सही दिशा में प्रयोग करें |
# प्रयासों का एक कारवाँ सजाएं ताकि आप सफल हो सकें |
# आपके प्रयास, आपकी कोशिशें आपके सफल होने का परिचायक
हैं |
# सकारात्मक सोच एवं सकारात्मक प्रयास सफलता के प्रेरक अंग हैं |
# अपने प्रयासों को अपनी मंजिल की दिशा की ओर कुछ इस तरह से प्रस्थित करें ताकि दूसरों के रास्ते में कोई बाधा उत्पन न हो |
# अपने प्रयासों को अपनी मंजिल की दिशा की ओर कुछ इस तरह से प्रस्थित करें ताकि दूसरों के रास्ते में कोई बाधा उत्पन न हो |
# किसी दूसरे को नीचे गिराकर आगे बढ़ने हेतु आपके
द्वारा किया गया प्रयास आपको आपकी निगाह में गिरा देता है | इस बात का ध्यान रखें |
# आपके सुनियोजित प्रयास ही आपकी सफलता को सुनिश्चित करते
हैं |
No comments:
Post a Comment