मैं अपना सूरज बन


मैं अपना सूरज बन

मैं अपना सूरज खुद बन चमकना चाहता हूँ
अपने हौसलों को अपनी मंजिल का हमसफ़र बनाना चाहता हूँ

क्यों कर मैं दूसरों की बताई राह पर चलूँ
मैं अपनी कलम का एक रोशन आशियाँ बनाना चाहता हूँ

खुद को खो दूं कलम के कैनवास की दुनिया में
मैं खुद को असफलताओं के अभिशाप से  मुक्त कराना चाहता हूँ

ये जिन्दगी का कारवाँ है एक सफ़र, ये जानता हूँ मैं
मैं अपनी कोशिशों को अपनी मंजिल का राजदार बनाना चाहता हूँ

बचपन की वो यादें वो कभी धूप कभी छाँव
मैं उस धुप  - छाँव को अपनी यादें बनाना चाहता हूँ

क्यों कर चाँद की ओर देख ललचाऊँ मैं खुद को
मैं खुद को इस धरा का रोशन चाँद बनाना चाहता हूँ

क्यों कर किसी के सपने को कहूं अपनी जिन्दगी का सच
मैं खुद को अपने सपनों का शहंशाह बनाना चाहता हूँ

किसी को गिराने की फितरत नहीं मेरी, ऊपर उठने के लिए
मैं खुद का अपना आसमां सजाना चाहता हूँ

 मैं अपना सूरज खुद बन चमकना चाहता हूँ
अपने हौसलों को अपनी मंजिल का हमसफ़र बनाना चाहता हूँ

क्यों कर मैं दूसरों की बताई राह पर चलूँ
मैं अपनी कलम का एक रोशन आशियाँ बनाना चाहता हूँ



मैं अपना सूरज बन मैं अपना सूरज बन Reviewed by anil kumar gupta on November 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.